Jeevan mai mata pita | जिंदगी में बास्तबिक भगबान का रूप
नमस्कार दोस्तों में Balbodi Ramtoriya दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने बाले Jeevan mai mata pita का क्या स्थान है जी है दोस्तों आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़िए आप सब कुछ समझ जायेगे तो देर किस बात की दोस्तों हम जानते है की माता पिता हमारे कौन है
 |
श्रीं रमला रामटोरिया |
दोस्तों सच है की जन्म दायनी माता पूजनीय पिता जी हमारे बास्तबिक भगबान का रूप है जिंदगी में हम जितनी भी आगे पहुंचेंगे सबसे ज्यादा योगदान हमारे माता-पिता का ही होगा क्योंकि दोस्तों माता पिता हमारे सब कुछ होते हैं माता-पिता हमारे गुरु भी हो सकते हैं,माता-पिता हमारे अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं,
माता-पिता हमारे अच्छे सलाहकार और मित्र भी हो सकते हैं,माता-पिता हमारे सब कुछ हो सकते हैं,हर इंसान की जिंदगी में अपने माता पिता एक बार आते है दोस्तों जैसे ही एक इंसान जन्म लेता तो माता-पिता उसको पालते हैं पोछते हैं और उसको इतना काबिल बनाते हैं कि वह दुनिया में हम चल सकें वह दुनिया में एक अच्छी पोजीशन पा सके।
 |
शांति बाई |
-
jindgi me mata pita esthan
जैसे ही इंसान बड़ा होता है तो माता-पिता उसको उंगली पकड़कर स्कूल की ओर ले जाते हैं जहा एक गुरु मिलते हैं जिससे इंसान जिंदगी में और भी आगे बढ़ता है ये जो सब होता है सिर्फ माता-पिता के वजह से होता है,हमारे जीवन में अपने माता-पिता का बहुत ज्यादा महत्व है आजकल मैंने देखा है बहुत से लोग अपने माता पिता को इज्जत नहीं देते उनकी बिल्कुल भी देखभाल नहीं करते,मैं उन सभी से कहना चाहूंगा .
दोस्तों आज आप जो भी हो सिर्फ और सिर्फ अपने माता-पिता की वजह से हो क्योंकि माता पिता हमारे लिए उसी तरह के हैं जैसे कि भगवान हैं लेकिन दोनों में एक अंतर होता है भगवान कभी भी हमारी हेल्प करने के लिए खुद नहीं आते लेकिन माता पिता हर पल हमारी मदद करने के लिए हमारे साथ तैयार होते हैं हमको एक अच्छा इंसान बनना चाहिए और माता-पिता के महत्व को समझना चहिये।
दोस्तों माता पिता हमको जानकारी देने के लिए किसी विषय में अच्छी से अच्छी जानकारी देने के लिए हमारी मदद कर सकते हैं,माता पिता हमको एक अच्छे दोस्त की तरह समझ सकते हैं और माता-पिता जब तक हमारे साथ नहीं छोड़ते हैं तब तक आप कुछ अच्छा न करने लग जाओ यानी अपने पैरों पर खड़े ना हो जाओ दोस्तों हमें माता पिता के महत्व को समझने की जरूरत है और उनको समझने की जरूरत है,
आज हम अगर इस दुनिया में हैं तो सिर्फ और सिर्फ अपने माता-पिता की वजह से है,अगर आप किसी दफ्तर में हैं और लोगों की सेवाएं कर रहे हैं तो सबसे बड़ी बात है कि इसमें आपके माता-पिता का ही योगदान है आपको उन्हें दिल से धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि अगर आप बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखते थे और अगर आपके माता पिता आपके उस सपने को पूरा करवाने के लिए हेल्प नहीं करते तो आप अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते यानी आप डॉक्टर नहीं बन पाते आप उन गरीब लोगों की मदद नहीं कर पते है।
दोस्तों आज आपका किसी बड़े पद के वजह से जो नाम है मान सम्मान है सिर्फ और सिर्फ अपने मां बाप की वजह से है.इसके अलावा अगर आप कोई भी जॉब करने वाले हो तो मैं आपसे कहना चाहूंगा की कहीं ना कहीं आपको वहां तक पहुंचाने के लिए आपके मां-बाप ने आप को पढ़ाया लिखाया है आपको उन्हें दिल से थैंक्स कहना चाहिए अगर आप एक बिजनेस मैन हो तो कहीं ना कहीं आपकी मां बाप ने स्पेशली आपको प्रोत्साहन दिया होगा,
मां बाप हमको प्रोत्साहन आगे बढ़ने का करते हैं मां-बाप हमको अपने दोस्त की तरह अच्छी तरह से समझते हैं मां-बाप हमारे लिए सब कुछ है और जीवन में मां-बाप का बहुत ज्यादा महत्व है इसलिए हमें उनकी दिल से इज्जत करना चाहिए तभी हम जिंदगी में और भी सफलता अर्जित कर सकते हैं.
मां बाप ने बनाया
आज आप जिस घर में रहते हो ज्यादातर तो ऐसा ही होता है कि वह घर मां बाप ने बनाया होता है आज आप जिस नाम से जाने जाते हैं उसमें सबसे पहला नाम आपके मां-बाप का आता है आपको अपने मां-बाप के महत्व को समझने की जरूरत है और दिल से उनको इज्जत देने की जरूरत है।
दोस्तों आपने हमारी पोस्ट Jeevan mai mata pita के महत्व को समझा आपको हमारी पोस्ट क्सिसि लगी आप जरूर बताये।
Jai Guru Dev Satsang Prathna padeJai Guru Dev Satsang Prathna