भगवान के ज्ञान की बातें सच्चा और अच्छा विचार कैसे बनाएँ?

Hi, welcome to God Gyan hindi Website में स्वागत है। आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे भगवान् ज्ञान की बातें, सच्चा और अच्छा विचार कैसे बनाएँ? कुछ महतापूर्ण ज्ञान की बातें को पड़ेगे । आप पोस्ट पूरा पड़े।

भगवान के ज्ञान की बातें सच्चा और अच्छा विचार कैसे बनाएँ?
भगवान के ज्ञान की बातें सच्चा और अच्छा विचार कैसे बनाएँ?

Bhagvaan का ज्ञान की बात, अच्छे सुविचार, सच्ची बातें (Good thoughts true words) और समाज की अच्छी बातें हमारे जीवन में बहुत ही महत्त्वपूर्ण, छोटी-मोटी ज्ञान की बातें काम आती हैं। जो हमें आगे बढ़ने तथा एक के अच्छा आदर्श स्थापित करने में मदद करता है। चलिए कुछ जानते हैं ज्ञान की बातें,

भगवान का ज्ञान की बातें-Words of wisdom of god

God के ज्ञान की बातें दोस्तों ज़िन्दगी में हमें एक शांति और शांति माहौल बनाना। अपने विचारों को सही स्थिति पर लाना। प्रेम एवं शांति बनाने के लिए हमें कुछ ज्ञान की बातें (gyan ki baatein) ज़रूरी होती हैं। इससे हमारे जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा (Generate positive energy) होती है और हमारे अंदर एक भगवान के प्रति या सच्चाई के प्रति यह भावना जागृत होती है।

टेलीग्राम से जुड़े

जिससे हम अपने जीवन को सुकून महसूस कर सकते हैं और लोगों को भी अच्छी दृष्टि से देख सकते हैं। क्योंकि जब इंसान के अंदर एक सादगी एवं सच्चाई का ज्ञान (Knowledge of truth) होगा तो कई लोगों के बीच में ऐसे इंसान की परख होती है।

सबके दिमाग़ एक से नहीं होते हैं।

कोई काल्पनिक होता है। कोई वैचारिक होता है, कोई किसी स्थिति के विचारों का होता है और जो ज्ञानी लोग होते हैं। उनके विचार हमेशा सकारात्मक ऊर्जावान होते हैं। जो स्वयं को एक नई ऊर्जा देते हैं, साथ में सामने वाले जो सुनता है उसको भी एक नई ऊर्जा एवं नया रास्ता मिलता है \ ।

दिमाग में निष्कर्ष निकालने का सही अनुभव पैदा होता है। भगवान की ज्ञान (Knowledge of god) की बातें (bhagwan gyan ki baatein) हमारे जीवन में बहुत ज़रूरी है। क्योंकि इस बात को सब जानते हैं कि हाँ कोई है? परमपिता परमेश्वर है। भगवान है। खुदा गॉड अल्लाह है।

हम मनुष्य भगवान को मानते हैं।लेकिन दिल से माने और God के प्रति सच्ची भावना सिद्धा रखे। तो भगवान हमारी प्रार्थना (God our prayer) ज़रूर सुनता है। भगवान का ज्ञान हमारे लिए जीवन में बहुत ज़रूरी होता है।

ज्ञान की बातें कहाँ से अर्जित करें (words of wisdom)

दोस्तों हमें जीवन में सुकून एवं आत्मा शांति, लोगों की भलाई के लिए, ज्ञान की बातें जानना बहुत ज़रूरी है। हम भगवान की ज्ञान की बातें (Words of wisdom of god) कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी भागवत ग्रंथ या भगवान रचित ग्रंथ (Scripture of god) या, कोई महापुरुष उनके विचारों और उनकी वाणी को हम श्रवण करके हम ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।

यदि हम किसी भी काम को श्रद्धा से करें, भगवान के प्रति (To god) हम सदा श्रद्धा रखते हैं, अच्छे लोगों के प्रति श्रद्धा रखते हैं और महापुरुष, संत महात्माओं के प्रति श्रद्धा रखते हैं। तो हमें ज्ञान ज़रूर प्राप्त होता है। क्योंकि सिद्धा से ही ज्ञान प्राप्त होता है।

जब तक हमारा मन पूर्ण तरह से ज्ञान अर्जित करने के लिए मोटिवेशन नहीं होगा। तब तक हम ज्ञान अर्जित (Knowledge gained) नहीं कर सकते हैं। क्योंकि जब तक लालसा नहीं होगी, हम किसी भी प्रकार कि वस्तु को कैसे पा सकते हैं।

संत महात्माओं की वाणी के माध्यम से

ज्ञान अर्जित (Knowledge gained) करने के लिए हमें संत महात्माओं के पास और महापुरुषों के द्वारा दिए गए संदेशों को हम सुनकर के ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। ज्ञान की बातें वैसे देखा जाए तो आजकल Internet पर भी बहुत कुछ ऐसी वेबसाइट अवेलेबल है,

जो संत महात्माओं की वाणी यों को Website के माध्यम से पढ़ सकते हैं। आप महापुरुषों संत महात्माओं या भागवत ग्रंथों को पढ़कर (By reading the Bhagwat texts) के या उनको सुनकर के भी, आप अपने जीवन में ज्ञान का प्रकाश ला सकते हैं।

ज्ञान पाने के लिए सबसे पहले हमारे पास ही ज्ञान के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए. भगवान के प्रति श्रद्धा (Reverence to god) होने चाहिए तभी हम ज्ञान को प्राप्त कर सकते हैं

छोटी छोटी ज्ञान की बातें-Small things of knowledge

छोटी मोटी ज्ञान की बातें हमारे जीवन को एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान (Provide positive energy) करते हैं। वास्तव में हम किसी भी ज्ञान को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। क्योंकि यदि कोई बालक भी एक अच्छी शिक्षा या अच्छा मार्ग देता है, तो वह उसके हिसाब से, उसके दिमाग़ से ठीक है।

मगर हम उसको सुनकर, समझ करके उस पर अपना कैलकुलेशन (Calculus) कर सकते हैं। यदि हमारे पास एक पॉजिटिव शिक्षा या एनर्जी है। (Is positive education or energy) तो हम उसे सकारात्मक रूप ले रूप से ले सकते हैं।

यदि हमारा दिमाग़ में ज्ञान या उसके बात रखने के लिए कोई किसी प्रकार का जगह नहीं है। तो हम किसी भी द्वारा दिए गए आदेश निर्देश (Order instructions) या उनके द्वारा वाणी को हम अपने हृदय से नहीं रख सकते हैं। इसलिए किसी भी बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. चाहे छोटे लोग, या मूर्ख लोगों अज्ञानी लोग, कोई किसी प्रकार का ज्ञान की बातें देता है।

तो उसे अपने दिमाग़ में रखना चाहिए छोटे ज्ञान की बातें भी हमारे जीवन में कभी कबार बहुत कम आती है जो बड़ा ज्ञान काम नहीं करता जो छोटे ज्ञान की बातें में हमारे जीवन में बहुत मददगार होते हैं। उसको अर्जित करना चाहिए और अपने हृदय से जो सकारात्मक ज्ञान है उसे ह्रदय में रखना चाहिए और नकारात्मक को त्याग देना चाहिए,

सत्संग ज्ञान की बातें-Satsang knowledge talks

बिन सत्संग विवेक न होई, बिना सत्संग के हमारे अंदर एक विवेक पैदा नहीं हो सकता है। हमें किसी संत महापुरुष की खोज (Search for saint legends) करना चाहिए और उन से शिक्षा लेने चाहिए. महात्मा पूर्ण संत होना चाहिए, जो संसार और भगवान को अपनी दृष्टि से देखता ।

हम उस परमपिता परमेश्वर (God the Father) के अंश है। यदि हम उस परमपिता परमेश्वर (God the Father) के अंश है।तो हमारा फ़र्ज़ बनता है भगवान की बातों को याद करना और उस परमपिता परमेश्वर की इबादत करना। प्रार्थना करना हमारा फ़र्ज़ बनता है।

क्योंकि हम उस परमेश्वर के अंश हैं। भगवान को जानने वाला और भगवान को देखने वाला ही सच्चा रास्ता दिखा सकता है। भारत जैसे देश और विदेशों में भी बहुत बड़े-बड़े विद्वान और ऋषि मुनि (Sage monk) है। जिनके सत्संग में जा कर के आप अच्छा ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।

मैंने भी बाबा जयगुरुदेव- https://jaigurudev.co.in जी का सत्संग सुना और समझा जो मेरी जीवन में काफ़ी प्रभाव डाला और मैं संत महात्माओं (Saint mahatmas) की हमेशा बंदना करता हूँ। महात्माओं के द्वारा ही सच्चा रास्ता मिल सकता है और हमारे जीवन में शांति और सुकून (Peace and peace) रह सकता है

पोस्ट निष्कर्ष

दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना bhagwan gyan ki baatein, अच्छी ज्ञान की बातें हम अपने जीवन में भगवान की ज्ञान (Knowledge of god) की बातें कैसे और कहाँ से अर्जित कर सकते हैं। यह छोटी-सी ज्ञान की बातें आपको ज़रूर अच्छी लगी होगी। आप अपने ज्ञान को हमें Comment के माध्यम से साझा कर सकते हैं। पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Read the post:-