इच्छा मानव जीवन को कैसे प्रभावित करती है? Desire In Hindi

Desire in hindi के माध्यम से जानेंगे मानव जीवन को कैसे प्रभावित करती है? महापुरुषों ने Iccha का सही अर्थ बताया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम “इच्छा” के बारे में जानेंगे। Desire हम मानव को किस मुकाम तक ले जाती है? Iccha कैसे प्रभावित करती है? इच्छा से रिलेटेड तमाम जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़ने वाले हैं चलिए स्टार्ट करते हैं।

Desire in hindi
Desire in hindi

Desire in hindi | इच्छा शब्द का सही अर्थ क्या है?

सबसे पहले हम इच्छा के सम्बंधित में जानते हैं दोस्तों इंग्लिश वर्ड में Desire कहते हैं। हिन्दी में इच्छा या एक कामना कहते हैं। वास्तव में इंसान के अंदर वह भाव जो एक किसी टारगेट लक्ष्य को आकर्षित करती है और मोह माया में इनक्रीस होती और बढ़ती जाती है। जो इंसान की कभी पूरी नहीं होती है। ऐसे ह्रदय भाव को इच्छा कहते हैं। आपने इसका अर्थ जाना, चलिए अब और आगे जानते हैं “इच्छा” पर महापुरुषों ने अपना क्या वक्तव्य दिया जो हम मानव जीवन पर लागू होता है।

व्यक्ति की इच्छाओं का अन्त नहीं है। व्यक्ति की एक Iccha पूर्ण होती है, दूसरी सिर उठा लेती है और इस इच्छा पूर्ति के चक्रजाल में फँसा व्यक्ति एक दिन इस संसार से विदा हो जाता है। इच्छाएँ क्या हैं और इनसे मुक्त कैसे हुआ जा सकता है जानें विद्वानों के नजरिए से।

टेलीग्राम से जुड़े

जानें विद्वानों के नजरिए से इच्छा

1-जब तक इच्छा का लवलेश भी विद्यमान है, ईश्वर का ‘ दर्शन नहीं हो सकता। इसलिए अपनी छोटी-छोटी इच्छाओं और सम्यक् विचार एवं विवेक द्वारा बड़ी-बड़ी इच्छाओं का त्याग कर दो। -स्वामी रामकृष्ण
2-इच्छा मात्र से ही थोड़ा पा लिया जाए, तो इस संसार में प्रत्येक व्यक्ति घुड़सवार हो। -शेक्सपीयर
3-यदि हमारी इच्छा शक्ति क्षुद्र और कमजोर होगी तो हमारी मानसिक शक्तियों का कार्य भी वैसा ही होगा। —स्वेट मार्डेन-
4-परस्पर विरोधी इच्छाएँ कठिनाइयाँ, रंज हैं और दुःख लाती स्वामी रामतीर्थ
5-सारी आफत Desire और कामवासना में है, नहीं तो इस दुनिया में शरबत ही शरबत है। -मौलाना रूम

6-इच्छा पर विचार का शासन रहे।-बाल्मीकि
7-Desire की प्यास कभी नहीं बुझती, न पूर्णरूप से संतुष्ट होती है। -सिसरो
8-इच्छाओं को त्यागने वाले यतियों का गुणगान उतना ही असम्भव है, जितना कि संसार में अब तक मरे हुओं की गिनती करना। -संत तिरुवल्लुवर
9-पवित्र और दृढ़ इच्छा सर्वशक्तिमान है। –स्वामी विवेकानन्द
10-अपनी आवश्यकताएँ कम करके आप वास्तविक शान्ति प्राप्त कर सकते हैं। -महात्मा गांधी

Desire In Hindi Quotes

11-दूसरों की स्वच्छंदता हमें असंतुष्ट कर देती है, लेकिन हम अपनी इच्छाओं का अवरोध करना नहीं जानते। -सन्तवाणी
12-आत्मा इच्छाओं को बल और बढ़ावा देती है। —सन्तवाणी
13-इच्छा (Desire) करना और कर्म करना दोनों में आकाश पाताल का अन्तर है। इच्छा को हम जल का नाम दें और कर्म को खौलता हुआ जल कहें तो खौलता जल ही जीवन की गाड़ी को उसके लक्ष्य तक पहुँचाएगा। यदि पहली इच्छा का दमन कर दोगे तो अन्य इच्छाओं के प्रसव से बच सकोगे। -फ्रैंकलिन
14-जीने की इच्छा ही सब दुःखों की जननी है, मरने की तैयारी ही सब सुखों की जननी है। -स्वामी रामतीर्थ

15-अभिलाषा सब दुखों का मूल है। -बुद्ध
16-मनुष्य की इच्छाओं पर उसके विवेक का शासन आवश्यक है। —शेक्सपीयर-
17-यौन आनन्द उठाने की Desire सबसे बुरी इच्छा है। तब आप संतान उत्पन्न करने की विद्या का दुरुपयोग करते हैं। -आदि शंकराचार्य
18-इच्छा शक्ति की अग्नि जहाँ प्रज्वलित होती है वहीं अहिंसा, सादगी और विजय की पताका दृष्टिगोचर होती है। -लालबहादुर शास्त्री
19-वास्तव में विद्वान वह है जो अपनी इच्छा को त्यागकर परमात्मा की इच्छा से कार्य करता है। —सुवाणी
20-इच्छाओं (Desires) को शान्त करने से नहीं, अपितु उन्हें परिमित करने से शान्ति प्राप्त होती है। -हेबर

इच्छा इन हिन्दी। Desire in hindi

21-यदि तुम स्वयं को अपनी इच्छा के अनुकूल नहीं बना सकते, तो तुम दूसरों से कैसे आशा कर सकते हो कि वे तुम्हारी इच्छा के अनुकूल हों। -वेदान्त तीर्थ
22-बुद्धिमान व्यक्ति सदैव आत्मसंतुष्टि रूपी लौ को अपनी इच्छाओं की आहुति से प्रकाशमान बनाए रखते हैं। -रामकृष्ण परमहंस
23-दुनिया में प्रसन्न व स्वस्थ रहने का एक ही उपाय है कि अपनी जरूरतों को कम से कम कर देना चाहिए। -महात्मा गांधी
24-Iccha शक्ति सबसे बलवती है। इच्छा शक्ति के सामने सभी को झुकना पड़ेगा, क्योंकि वह स्वयं प्रकृति से आती है। शुद्ध और दृढ़ इच्छा शक्ति सर्वशक्तिमान होती है। -स्वामी विवेकानन्द
25-यदि हमारी इच्छाओं का पवित्र ध्येय सदा परमात्मा होता, तो हम उतने दुःखी न होते, परन्तु प्राय: कोई न कोई आसक्ति भीतर बनी ही रहती है या बाहर से कुछ ऐसी घटना हो जाती है जो हमें अपनी ओर आकर्षित करती है। -गुरुवाणी

26-पतंगे की नक्षत्र के लिए Iccha, रात्रि की दिवस की चाह और अपने दुख के बाद अज्ञात सुख की कामना–यही तो जीवन की चिर-अतृप्त इच्छाएँ हैं। —शेली
27-अभिलाषाओं से ऊपर उठ जाओ, वे पूरी हो जाएँगी। माँगोगे तो उसकी पूर्ति तुमसे दूर चली जाएगी। -स्वामी रामतीर्थ
28-इच्छाओं का संघर्ष यह प्रकट करता है कि अब जीवन व्यवस्थित होना चाहता है। -खलील जिब्रान
29-देवताओं की समीपता पाने के लिए इच्छाओं में कमी करते चले जाइए.-सुकरात
30-Desire मानव ज्ञान की सहज स्फुरणा है, बस ध्यान रहे कि वह वासना के रूप में परिवर्तित न हो जाए, क्योंकि तब वह दुःख ही देगी। -स्वामी रामतीर्थ
31-जो तमाम इच्छाओं से ऊपर उठ गया है, उसके द्वारा भलाई सदा इस तरह अनजाने, सहज और स्वाभाविक तौर से होती रहती है जैसे फूल से खुश्बू और सितारों से रोशनी निकलती है। -स्वामी रामतीर्थ

निष्कर्ष:

ऊपर दिए गए आर्टिकल के अनुसार आपने इच्छा से सम्बंधित वाक्यों का वाचन किया, जो हम मानव जीवन को कैसे प्रभावित करता है? आपने Desire in hindi को अच्छी तरह से जाना। आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद,

और अधिक पढ़ें: Goodness In Hindi

1 thought on “इच्छा मानव जीवन को कैसे प्रभावित करती है? Desire In Hindi”

Comments are closed.